जब भगवान शिव अपनी तिसरी आंख खोलते हे तो किसी भी मनुष्य कि हिम्मत नहि होति के उनके सामने खडा हो सके। यह बात हर हिन्दु अच्छे से जानता हे। मगर अमरनाथ यात्रा के लिये हम फ़िर भी कई प्रकार कि बहुत सारी कठनाईयो का सामना अहिन्दु गतिविधियो के रुप मे कर रहे हे। “ वो लोग ” हर साल इसी समय जानबूझकर कई प्रकार कि समस्याओं को पेदा कर माहोल को बिगाड् ने के प्रयास मे हि लगे रहते हे, पिछ्ले साल अमरनाथ यात्रा सम्बंधी इस प्रकार कि समस्याओं के विरुद्ध जम्मु कि जनता ने जम्मु व काश्मीर व केन्द्र कि तथाकथित धर्मनिर्पेक्ष सरकार को करारा जवाब दिया था। जो कि जम्मु व काश्मीर के इतिहास मे एक मिल का पत्थर साबित हुआ। इस प्रकार कि समस्याए जम्मु व काश्मीर कि सरकार वहा के मुस्लिम नेताओ को खुश करने के लिये तथा इन मुस्लिम नेताओ के कहने पर हि जम्मु व काश्मीर के अल्पसंख्यक हिन्दुओ के साथ पक्षपात करती आई हे। ताकि हर साल अमनाथ यात्रा के समय अमरनाथजी के दर्शन के लिये जाने वाले दर्शनार्थीयो को कैइ प्रकार कि सम्मस्याओ का सामना करना पडे ओर धिरे धिरे अमरनाथ जी के दर्शन के लिये जाने वाले दर्शनार्थीयो कि सख्यां मे कमी आये व एक समय एसा आये कि इन अलगाववादियों के कहने पर जम्मु व काश्मीर कि सरकार अमनाथ यात्रा पर पुर्ण रुप से हि प्रतिबंध लगा दे । मगर इन दुष्टो के व इस राक्षसी प्रवर्ति कि सरकार के भरपुर प्रयास के बाद भी वे अपनी मनोकामना मे रति भर भी सफ़ल नही हो पाये। पिछ्ले साल जो भुमी वहा कि सरकार ने हिन्दुओ को अपनी मुलभुत सुविधाओ के इंतजाम के लिये दि थी। जो कि वहा कि सरकार ने इन अलगाववादियों के कहने पर वापस ले ली थी। जिसका वहा के हिन्दुओ ने कडा विरोध किया था। जिसके फ़ल स्वरुप जम्मु व काश्मीर कि सरकार को अपना निणर्य बदलना पडा था ओर इस प्रकार जम्मु व काश्मीर के हिन्दुओ को भगवान शिव ने एक एतिहासिक विजयश्री दिलाई थी।
अब पुन: फ़िर से इसी प्रकार के विवादो जन्म दिया जा रहा हे। जिससे अमनाथ यात्रा के समय अमरनाथजी के दर्शन के लिये जाने वाले दर्शनार्थीयो को कैइ प्रकार कि सम्मस्याओ का सामना करना पडे । जेसे कि वहा के अलगाववादि नेता गिलानी ने यह कहा कि अमरनाथ यात्रा को बन्द कर दो नहि तो इस यात्रा को 2 महिने से कम कर के सिर्फ़ 15 दिनो तक हि सीमित कर दिया जाना चाहिये । ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके । इनकी इतनी हिम्मत केसे हो गई कि अलगाववादि नेता गिलानी ने इस प्रकार कि बेहुदा मांग कर दि। क्या इस अलगाववादि नेता गिलानी को यह नहि मालुम कि इसके मजहब मे होने वाली हज यात्रा को भी सरकार 2 महिने से ज्यादा समय तक के लिये चलाती हे। क्यो नही इस हज यात्रा को भी 2 महिने से कम कर के सिर्फ़ 15 दिनो तक हि सीमित कर दिया जाना चाहिये। ताकि इस हज यात्रा पर दि जाने वाली सब्सिडी से होने वाले नुकसान को कम किया जा सके, ओर भारत कि विदेशी मुद्रा को बचाया जा सके। जब कि अमरनाथजी के दर्शन के लिये जाने वाले दर्शनार्थीयो के उपर रोज हमले हो रहे हे। अत: मे विवेक साखँला आप सभी अमरनाथ जी के श्रधालु प्रेमी बंधुओ से निवेदन करता हु, कि इस प्रकार कि अहिन्दु गतिविधियो के विरोध स्वरुप देश के राष्ट्रपति प्रधानमंत्री एवम ग्रहमंत्रि को पत्र लिख कर अमरनाथ यात्रियो के उपर हो रहे हमलो को रोकने कि मांग करे व अपना विरोध अवश्य प्रदर्शित करे । एवम इस प्रकार कि अहिन्दु गतिविधियो का मुह तोड जवाब दे तथा राष्ट्र ओर धर्म रक्षा मे लगी हुइ संस्थाओ , सगठ्नो का तन मन व धन से पुर्ण सहयोग करे। ताकी हम हमारी अपनी परम पुज्यनीया भारत माता का मान सम्मान अन्नत काल तक बनाये रखे। जिससे गिलानी विलानी जेसे व इस प्रकार के फ़ालतु नेताओ कि इस प्रकार कि मांग करने कि हिम्मत न हो ।
जागो हिन्दु जागो ** ** ** भारत वन्दे मातरम्
No comments:
Post a Comment